Lakshadweep Administration job recruitment 2017 -लक्षद्वीप प्रशासन ने ऑफिसर एवं फायरमैन / ड्राइवर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को भली- भांति पढ़कर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता - 12 वीं वैलिड मोटर ड्राइविंग लाइसेंस / स्नातक डिग्री डिप्लोमा (स्टेशन ऑफिसर कोर्स) / सब ऑफिसर कोर्स अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 27 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1 हेतु 2 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. स्टेशन ऑफिसर (Station Officer)
2. सब ऑफिसर (Sub Officer)
3. फायरमैन / ड्राइवर ऑपरेटर (Fireman / Driver Operator)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 14-03-2017 को शाम 06:00 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 20-30 (पोस्ट - 1) / 18-25 (पोस्ट - 2,3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, फिजिकल स्टैण्डर्ड, फिजिकल एंड्योरेंस, मेडिकल स्टैण्डर्ड, ड्राइविंग टेस्ट (केवल पोस्ट - 3 के लिए) और रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
https://drive.google.com/open?id=0BzOqi3soVTMOWS1xbzRaMTJOT1E
10वीं/12वीं टाइपराइटिंग का ज्ञान हो तो इस जॉब के लिए करें अप्लाई
राज्यस्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य-ज्ञान
सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई
रेलवे, SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी