मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. इस भर्ती के लिए आयोग ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी को दर्शाया गया है.
शैक्षिक योग्यता - मास्टर डिग्री (आर्ट / साइंस / कॉमर्स) + डिप्लोमा (सेरेब्रलपाल्सी) / बी.एड. + 2 साल का टीचिंग एक्सपीरियस + हिंदी एवं इंग्लिश का ज्ञान + कंप्यूटर का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 24 पद
रिक्त पदों का नाम - लेक्चरर (Lecturer)
आवेदन करने की तिथि - 16-03-2017 से 15-04-2017
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि - 22-03-2017 से 17-04-2017 | 50 /- रुपये प्रति संशोधन
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 11-05-2017 को शाम 05:30 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 21-35
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 9,300-34,800 /- रुपये एवं 3,600 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा.
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में होने वाली भर्ती के लिए समय पर करें अप्लाई
MPPSC न्यूज़ :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में आई भर्तियों में सफल होना चाहते है तो अवश्य पढ़ें