ओएनजीसी बहुत से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 07 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पहले भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी अवश्य रूप से पढ़ें.
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 मार्च 2017
पदों का विवरण-
पदों का नाम और संख्या-
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक – 13 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (कैमिकल प्लांट) – 11 पद
मेकेनिकडीजल – 18 पद
फिटर – 19 पद
मशीनिस्ट – 5 पद
मेकेनिक (मोटर व्हीकल)– 9 पद
वेल्डर (गैसएंडइलेक्ट्रिक)– 8 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक – 3 पद
इलेक्ट्रीशियन – 16 पद
टर्नर –2 पद
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस (आईटी एंड ईएसएम)– 2 पद
सर्वेयर – 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -11 पद
पात्रता-मानदंड-
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव-
ट्रेड एप्रेंटिस- अभ्यर्थियों ने 10 2 शिक्षा-प्रणाली के अंतर्गत विज्ञान विषय के साथ 10वीं या कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएँ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर जाएं -
http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/
आन्ध्रा बैंक में निकली वैकेंसी के लिए 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
क्लर्क, अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन