RDD झारखण्ड- ग्रामीण विकास विभाग ने कोऑर्डिनेटर एवं एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है. विज्ञापन में इस होने वाली भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को दर्शाते हुए बताया जा रहा है की यह भर्ती 598 रिक्त पदों पर होगी इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें.
शैक्षिक योग्यता - 12 वीं (कॉमर्स) / स्नातक डिग्री 6 माह-3 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 598 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (District Coordinator)
2. ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर (Training Coordinator)
3. एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर (Accountant cum Computer Operator)
4. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (Block Coordinator)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 30-03-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 22-45 (पोस्ट - 1,2,4) / 18-30 (पोस्ट - 3) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1,2 - 35,000 /- रुपये
पोस्ट 3 - 15,000 / 10,000 /- रुपये
पोस्ट 4 - 18,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://applyrdd.jharkhand.gov.in/applyrdd/docs/advt/116032017110305AM.pdf
बैंक ऑफ इंडिया में आई वैकेंसी के लिए जल्द करें अप्लाई
असिस्टेंट इंजीनियर के 1065 पदों पर भर्ती के लिए 12 अप्रैल तक कर सकते है अप्लाई