आपको रोजगार दिलाने के लिए टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें,भर्ती के लिए जारी किए गए नियम -निर्देशों को भली- भांति पढ़कर दी गई निर्धारित तिथि में आवेदन करें.
पदों का विवरण -
संस्थान का नाम -टाटा मोटर्स
पदों के नाम -ड्राइवर, कोर फिनिशर, इलेक्ट्रिशियन, ग्रिडर, इलेक्ट्रोनिक टेस्टर, पेंटर, ऑटो मेकेनिक और अन्य,
पदों की संख्या- 2545
योग्यता
अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से 10वीं, आईटीआई (12th), ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि होना अनिवार्य है.
उम्र-सीमा - 18 साल से हो ज्यादा उम्र
चयन प्रक्रिया कुछ इस तरह से -
लिखित परीक्षा इसेक बाद इंटरव्यू प्रक्रिया और स्किल टेस्ट भी होगा.
आवेदन करने के लिए-
टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.tatamotors.com पर जाकर जारी विज्ञापन को भली- भांति पढ़कर आवेदन करें.
GSL Job Recruitment : मैनेजर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान से जुडी कुछ ऐसी बातें
त्रिपुरा वन विभाग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन
2017 की प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट