Uttarakhand new :उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी), देहरादून, उत्तराखंड ने विभिन्न विभागों में 1767 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस भर्ती के लिए आप 12 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण -
पदों की कुल संख्या-1767 पद
जूनियर असिस्टेंट-29 पद,कंप्यूटर ऑपरेटर-2 पद,प्रयोगशाला सहायक-9 पद,फोटोग्राफर-4 पद,निरीक्षक (रेशम)-2 पद,अधिदर्शक/ प्रदर्शक (रेशम)-3 पद,सहकारिता पर्यवेक्षक-1 पद,वैयक्तिक सहायक -12 पद,आशुलिपिक-14 पद,आशुलिपिक ग्रेड II -2 पद,असिस्टेंट राइटर -59 पद,डेंटल हाईजिनिस्ट-39 पद,वर्गीकरण पर्यवेक्षक (ग्रेडिंग पर्यवेक्षक)-24 पद,प्रवर्तन अधिकारी-75 पद,प्रवर्तन चालक-5 पद,आबकारी अधिकारी-52 पद,सहायक अध्यापक (एलटी)-1214,मैकेनिक-20 पद,टायर एग्जामिनर-3 पद,असिस्टेंट स्टोरकीपर-18 पद,फिटर मैकेनिक-26 पद,जूनियर असिस्टेंट-15 पद,स्टेनोग्राफर -27 पद,असिस्टेंट अकाउंटेंट-10 पद,असिस्टेंट लाइब्रेरियन-1 पद,तकनीशियन ग्रेड II -81 पद,असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर-6 पद,अन्य-4 पद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून में विभिन्न पदों पात्रता मानदंड-
शैक्षिक योग्यता-
पद के अनुसार 10 वीं/ 12 वीं कक्षा पास/ ग्रेजुएट/ आईटी. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-22 जनवरी, 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-12 मार्च, 2017
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http-//www.sssc.uk.gov.in/files/3_January_2017_Post_1546_1.pdf
राजस्थान हाई कोर्ट 2046 पदों पर भर्ती के लिए 18 मार्च तक कर सकते है अप्लाई
GSL JOBS :गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बहुत से पदों पर होगी भर्ती