mppsc job : आपके लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर आया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. जिसके अनुसार बहुत से पदों पर भर्ती होगी, इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के इच्छुक उम्मीदवार समय पर अपना आवेदन करें. दी गई निर्धारित तिथि के बाद आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / मैकेनिकल) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.योग्यता से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं .
रिक्त पदों की संख्या - 118 पद
परीक्षा का नाम - State Engineering Service Examination - 2017
रिक्त पदों का नाम -
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil)
असिस्टेंट इंजीनियर - मैकेनिकल (Assistant Engineer - Mechanical)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-04-2017
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 17-04-2017 | 50 /- रुपये प्रति संशोधन
ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 01-07-2017 से 15-07-2017
ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट की तिथि - 16-07-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 21-35 (For Non-MP Candidates) / 40 (For Unreserved Category Male of MP) / 45 (Male & Female of Government Employee/Home Guard/Reserved Category/For Unreserved Category Female of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर समय पर अपना आवेदन करें.
अधिक जानकारी के लिए लिंक-
http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/75/69.pdf
Indian Navy में बहुत से पदों पर होगी भर्ती ,जल्द ही करें अप्लाई
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल -सब-इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती
कंप्यूटर सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो बैंक और एसएससी की परीक्षाओं में आते है
हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी