माइक्रोसॉफ्ट में होगी 3 हजार नौकरियों की कटौती

माइक्रोसॉफ्ट में होगी 3 हजार नौकरियों की कटौती
Share:

नई दिल्ली : कभी मंदी तो कभी किसी अन्य कारणों से कंपनियों में नौकरी में कटौती की जाती रही है. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट अपने यहां किए जा रहे बड़े स्तर के पुनर्गठन को देखते हुए अपने वैश्विक कार्य बल में करीब 3000 नौकरियों की कटौती करने की तैयारी में है. बता दें कि सत्या नडेला की अगुआई वाली इस कंपनी में पुनर्गठन के कारण होने वाली छंटनी से बिक्री विभाग पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.

इस बारे में जारी रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं एवं भागीदारों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए ये बदलाव कर रही है. सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के अमेरिका में 71000 कर्मचारी हैं और पूरे विश्व में इनकी संख्या 1,21,000 है.

उल्लेखनीय है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेटर सेवा कंपनी विप्रो ने करीब 600 कर्मचारियों को अप्रैल में नौकरी से बाहर कर दिया गया था . इसके बाद हाल ही में देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी टेक महिंद्रा कंपनी ने भी छटनी करते हुए एक हजार से अधिक कर्मचारियों को उनके काम से हटा दिया. कम्पनी ने कर्मचारियों की छटनी का कारण ख़राब प्रदर्शन बताया था.

यह भी देखें

अब छोटो स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलेगी हाईटेक शिक्षा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -