IIT रूड़की, उत्तराखण्ड भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ऑफिसर, इंजीनियर एवं रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करने से पहले आप भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य देखें.इस भर्ती के लिए 26 मई तक होंगे आवेदन
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री 2-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 14 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II (Scientific Officer Grade-II)
2. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (General Duty Medical Officer)
3. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - सिविल (Executive Engineer - Civil)
4. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - सिविल (Assistant Executive Engineer - Civil)
5. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल (Assistant Executive Engineer - Electrical)
6. असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 26-05-2017
हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 01-06-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 26-05-2017 के अनुसार 35 (पोस्ट - 1,2,4,5,6) / 39 (पोस्ट - 3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2,4,5,6 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/PwD/IIT Roorkee Employee) /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
https://www.iitr.ac.in/administration/uploads/File/position /2017/adv03052017.pdf
United Bank of India में आई वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई
SSC job recruitment :जूनियर इंजीनियर के बहुत से पदों पर आई वैकेंसी