JNU में निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन

JNU में निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन
Share:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में जूनियर असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर जैसे नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर नौकरियां  निकली हैं. जेएनयू की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, नॉन टीचिंग कैटेगरी के विभिन्न पदों पर कुल 388 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 10 मार्च 2023 है. आवेदन जेएनयू की वेबसाइट https://www.jnu.ac.in/hi पर जाकर किए जा सकते हैं. इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट्स की सैलरी लेवल-1 से लेवल-12 के बीच होगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट्स  के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. पूरा विवरण जेएनयू की तरफ से जारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिल जाएगा. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है. साथ ही जानकारी भी नीचे दी जा रही है.

जेएनयू भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल:-
जूनियर असिस्टेंट- 106 पद (अनारक्षित-47, EWS-4, ओबीसी-28, एससी-17, एसटी-6)
एमटीएस- 79 पद (अनारक्षित-32, EWS-7, ओबीसी-24, एससी-7, एसटी-5)
स्टेनोग्राफर-22 पद (अनारक्षित-10, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-1)
कुक-19 पद (अनारक्षित-8, EWS-2, ओबीसी-5, एससी-3, एसटी-00)
मेस हेल्पर-49 पद (अनारक्षित-16, EWS-5, ओबीसी-13, एससी-8, एसटी-5)
वर्क असिस्टेंट-16 पद (अनारक्षित-13, EWS-00, ओबीसी-1, एससी-1, एसटी-00)
इंजीनियरिंग अटेंडेंट-22 पद (अनारक्षित-11, EWS-2, ओबीसी-6, एससी-00, एसटी-2)

आवेदन शुल्क:-
सामान्य वर्ग- 1000 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और पीडब्लूडी-600 रुपये

आयु सीमा:- 
इस भर्ती में स्टेनोग्राफर, एमटीएस समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

भारतीय सेना में शुरू हुए आज से आवेदन, 8वीं-10वीं पास करें आवेदन

IIT गुवाहाटी में इस पद पर मिल रहा आकर्षक वेतन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में निकली नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -