पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुल 1489 खाली पड़े पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली गई है. बता दें कि रेलवे द्वारा ये वैकेंसी भूतपूर्व सैनिकों के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर निकाली गई है. इसमें गेटमैन के पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2018, 05 सितंबर 2018 तथा 15 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं...
यहां होंगी 991 पदों पर सीधी भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
महत्वपूर्ण तिथियां...
आवेदन की अंतिम तिथि:
फर्स्ट फेज-26 अगस्त 2018
सेकेंड फेज-05 सितंबर 2018, तथा
थर्ड फेज-15 सितंबर 2018
पदों का विवरण
गेटमैन : 1489 पद
दानापुर-174
धनबाद-50
मुगलसराय मंडल-200
सोनपुर मंडल-90
समस्तीपुर मंडल-975
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता,साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
मानदेय:
ग्रेड पे रुपया 1800 (लेवल-1) के समतुल्य, जोकि लगभग रुपया 23,500 रुपया होगा.
आयु सीमा: 01 सितंबर 2019 को 64 वर्ष होनी चाहिए.
INTERVIEW के तहत पाए हजारों रु प्रतिमाह वेतन की नौकरी
चयन प्रक्रिया...
अभ्यर्थियों का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जायेगा. इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन प्रक्रिया...
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन भी कर सकते हैं. www.rrcecr.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व पूर्व मध्य रेल, पोलसन काम्प्लेक्स दीघाघाट, पटना-800011 के पते पर अधिसूचना में बताये गये तिथि तक भेज सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को देखें.
इन्हें भी पढ़ें...