ऐसे उम्मीदवार जो काफी समय से असिस्टेंट के फिल्ड में जॉब की तलाश कर रहें है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. बता दें कि जिला ग्रामीण विकास एजेंसी गोड्डा, झारखण्ड (DRDA) असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. बता दें कि कुल 33 पदों के लिए भरते कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है...
बैंक में नौकरी का शानदार मौका, आज ही करना होगा आवेदन
रिक्त पदों की संख्या...
33 पद
रिक्त पदों का नाम...
1. टेक्निकल असिस्टेंट - असिस्टेंट इंजीनियर (Technical Assistant - Assistant Engineer)
2. टेक्निकल असिस्टेंट - जूनियर इंजीनियर (Technical Assistant - Junior Engineer)
3. एकाउंट असिस्टेंट (Account Assistant)
4. कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer Assistant)
शैक्षिक योग्यता...
स्नातक डिग्री + पीजीडीसीए / बी.एससी. (कंप्यूटर) / बीसीए / बी.कॉम. / डिप्लोमा / डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग) / एम.कॉम. अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
15-09-2018 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 31-018-2018 के अनुसार 18-35 (For Unreserved Category Male) / 37 (Male of BC/EBC) / 38 (For Unreserved Category Female/Female of BC/EBC) / 40 (Male & Female of SC/ST) साल की उम्र के बीच होनी आवश्यक है.
जॉब में सिलेक्शन प्रक्रिया
एफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी...
पोस्ट 1 - 19,234 /- रुपये
पोस्ट 2 - 17,520 /- रुपये
पोस्ट 3,4 - 10,000 /- रुपये
आवेदन फीस...
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 /- रहेगी.
उम्मीदवार इस प्रकार से कर सकते है आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है. वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें.
यह भी पढ़ें...
18 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, 10वीं पास पहले करें आवेदन
12वीं पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी, 64000 तक मिलेगा वेतन
10वीं पास को यहां मिलेगा 25000 रु वेतन, 590 पदों पर होनी हैं भर्ती