UCIL recruitment 2022: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने विभिन्न ट्रेड में अपरेंटिस के लिए नौकरियां निकाली है. नोटिस के मुताबिक, यूसीआईएल में अपरेंटिसशिप के लिए कुल 239 वैकेंसी है. यह भर्ती झारखंड रीजन के लिए हो रही है. जो कैंडिडेट्स आवेदन के इच्छुक हैं वे वैकेंसी डिटेल समेत अन्य जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर को आरम्भ हुई है. आवेदन की आखिरी दिनांक 30 नवंबर 2022 है.
UCIL recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 29 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 नवंबर 2022
UCIL recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण:-
फिटर-80
इलेक्ट्रिशियन-80
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)-40
टर्नर/मशीनिस्ट-12
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-5
मैकेनिक डीजल/मैकेनिकल एमवी-12
कारपेंटर-5
प्लंबर-5
UCIL recruitment 2022 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
10वीं क्लास कम से कम 50 प्रतिशत अंक (एससी व एसटी के लिए 45 प्रतिशत) अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए.
UCIL recruitment 2022 के लिए आयु सीमा:-
-न्यूनतम आयु- 18 साल
-अधिकतम उम्र 25 साल
-आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
Notification-UCIL-Trade-Apprentice-Posts
ESIC Kerala में आज ही करें इन पदों के लिए आवेदन