Sarkari Naukri 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर की नौकरियां निकली है. एनएचएम असम की की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, मेडिकल ऑफिसर पद पर कुल 100 वैकेंसी है. मेडिकल ऑफिसर भर्ती में रुचि रखने वाले कैंडिडेट योग्यता समेत अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. अभ्यर्थी NHM असम के ऑफिशियल पोर्टल https://nhm.assam.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
एनएचएम असम भर्ती 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 अक्टूबर 2022
एनएचएम असम भर्ती 2022 के लिए पदों का विवरण:-
क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी-28
मैटर्नल हेल्थ-24
पीडियाट्रिक मेडिसिन-16
रेडियोलॉजी-16
आर्थोपैडिक्स-16
एनएचएम असम भर्ती 2022 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
एनएचएम असम की मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और दो साल का डिप्लोमा (मैटर्नल हेल्थ/पीडियाट्रिक मेडिसिन/क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी/रेडियोलॉजी/आर्थोपैडिक्स) में किया होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिस देखें:-
http://117.252.250.165/web/jobs/Job_3610_4176_Job_3594_4159_Notice%20New%20-%20SSUHS%20PG%20DIploma%20A.pdf
यहाँ निकली 8वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, 69000 होगी सैलरी