अल्टीमेट जोक्स

अल्टीमेट जोक्स
Share:

1. मच्छर (मच्छरी से) :  डार्लिंग, कल मैं तुम्हारे लिए शेर का शिकार कर के लाऊंगा.
मच्छरी (feeling sleepy) :  ठीक है, अब सो जाओ.

मच्छर : डार्लिंग, कल मैं हाथी को काटूँगा और उसका सारा खून तुम्हारे लिए लेकर आऊंगा.
मच्छरी (feeling more sleepy) :  अच्छी बात है, पर अब तुम सो जाओ.

मच्छर : कल हम पेरिस जायेंगे, वहां मैं तुम्हें मर्सडीज कार में बैठा कर में एफिल टावर की सैर करवाऊंगा.
मच्छरी (almost asleep) :  हम्म.......अब सो भी जाओ जानू.

मच्छर :  शायद तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रही, चलो कल मैं तुमको सौ तोले सोने की चेन ला कर दूंगा.
मच्छरी (गुस्से में) :  अब सोने भी दोगे या नहीं. कितनी बार कहा है कि...
.
.
 "मोदी को काटने के बाद घर मत आया करो"


 


2. कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
हो जाता है इतना परेशान हो जाते हैं,
माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा, जिससे बात करनी थी.

 

 

3. पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ,
लेकिन उसका ढक्कन खो जाए तो नया नही ले सकते है...
.
इसलिए जीवन मे एक बात हमेशा याद रखना...
पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना.

कुछ शानदार शायरियों का कलेक्शन

दिल्ली में दिखाई दी इतनी बड़ी छिपकली कि होश उड़ गए

मुस्लिम महिला ने बंदर के नाम की लाखों की जायदाद, घर में मंदिर भी बनाया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -