देश में चल रहे उपचुनाव के परिणामों के बीच अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज़ ने 41224 वोटों से अपने नाम कर ली है. पूर्व में काफी समय से जदयू के कब्जे वाली इस सीट पर आखिरकार लालू ने कब्जा कर लिया है.
बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर पहले से कई राजनैतिक पार्टियों की नजर थी, यहाँ पर 20 वर्षों से जदयू के खेमे का राज था जो अब जाकर खत्म हो चूका है. इससे पहले यहाँ पर सरफराज आलम इस सीट से विधायक थे लेकिन अररिया लोकसभा सीट पर चुने जाने के बाद यहाँ पर सीट खाली चुकी थी जो अब शाहनवाज़ के खाते में चली गई है.
बता दें, सरफराज आलम जदयू में शामिल थे लेकिन इस साल मार्च में ही उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी के टिकट से अररिया लोकसभा उपचुनाव लड़ा था, जहाँ पर उन्हें जीत दर्ज हुई, सरफराज इससे पहले जोकीहाट विधानसभा में विधायक थे, वहीं शाहनवाज़ भी सरफराज के छोटे भाई है. वहीं आज देश भर में करीब 14 सीटों पर उपचुनाव के रुझान चल रहे है, जिसमें कहीं से भी लग नहीं रहा है कि देश में मोदी की लहार बरक़रार है. इन चुनावों को 2019 के नजरिए से सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था.
कैराना : तबस्सुम ने कहा, अहंकारी कहते थे हमारा कोई विकल्प नहीं