पटना: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। JDU चीफ ललन सिंह ने मीडिया के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की तारीफ करते हुए ललन सिंह ने खुले मंच से कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज नितीश कुमार के खिलाफ हैं, क्यों खिलाफ हैं इसलिए कि दारू पीने के लिए नहीं मिल रही है। अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रही है, तो क्यों करें, अब CM जी बिहार की जनता को देखें या आपकी मौज -मस्ती को देखें।
दरअसल, ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज यानी मंगलवार को ही लखीसराय पहुंचे थे। बुधवार को अपने दूसरे दिन के कार्यक्रम के तहत उन्होंने सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान खुले स्टेज से उन्होंने मीडिया और अखबार वालों के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया। कार्यक्रम में ललन सिंह बिहार में शराबबंदी की तारीफ कर रहे थे।
इससे पहले ललन सिंह ने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है। पिछले, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को सीएम नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है। महिलाओं के ही कहने पर CM नीतीश ने बिहार में शराबबंदी लागू की थी। शराबबंदी से आज घरेलू हिंसा में कमी आई है। सड़क पर शराब के नशे धुत होकर लोग मारपीट नहीं करते हैं। उन्होंने आम जनता से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया।
'मनीष सिसोदिया हाज़िर हों..', शराब घोटाले में घिरे डिप्टी सीएम को कोर्ट का आदेश
'वीर सावरकर के पोस्टर को हाथ लगाया तो हाथ काट डालेंगे..', हिन्दू सेना की चेतावनी
माफिया अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा, कुर्क होगी 75 करोड़ की संपत्ति