JP नड्डा ने स्वीकारा- 'देश में हुई थी ऑक्सीजन की कमी', लेकिन पीएम की तारीफ में कह गए बड़ी बात

JP नड्डा ने स्वीकारा- 'देश में हुई थी ऑक्सीजन की कमी', लेकिन पीएम की तारीफ में कह गए बड़ी बात
Share:

नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब देश में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आने लगे, तो पीएम मोदी ने एक हफ्ते के अंदर यह समस्या दूर की और लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पार्टी के नए बने दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने यह भी दावा किया कि जुलाई महीने से देश में कोरोना वैक्सीन की प्रति माह छह से सात करोड़ डोज का प्रोडक्शन होने लगेगा और दिसंबर तक लगभग 19 कंपनियां टीकों की 200 करोड़ खुराक का प्रोडक्शन कर लेंगी.

कोरोना महामारी को शताब्दी की सबसे बड़ी और अकल्पनीय महामारी बताते हुए नड्डा ने इससे हुई लोगों की मौत पर अफसोस जाहिर किया और स्वीकार किया कि देश में ऑक्सीजन की कमी हुई थी, किन्तु इस कमी को पूरा करने में पीएम मोदी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि, ‘‘एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन के लिए पूरी योजनाएं बनाकर और उन्हें अमली जामा पहनाया गया और लोगों तक ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.’’

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ‘बीते दिनों देश में ऑक्सीजन की कमी हुई, पीएम मोदी ने एक सप्ताह के अंदर जल, थल और नभ, यानी पानी में जहाज के जरिए, सड़कों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर और ट्रेनों से और नभ में वायुयान से भी लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई और इस कमी को एक हफ्ते में दूर किया.’’ 

दिल्ली पहुँच रहे योगी, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाक़ात

SC के दबाव में मुफ्त टीकाकरण का ऐलान तो कर दिया, पर वैक्सीन आएगी कहाँ से ?- सीएम केजरीवाल

क्या TMC में वापस जाएंगे बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ? सौगात रॉय ने दिए संकेत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -