नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर मचे घमासान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल मामले को भटका रहे हैं, और अपनी शराब नीति पर जवाब नहीं दे रहे हैं। नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को अदालत जाने की सलाह देते हुए कहा कि वे जांच एजेंसियों को जवाब दें।
त्रिपुरा में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा है कि, 'सबसे पहली बात तो यह है कि अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो कोई जवाब दिया ही नहीं है। कभी कहते हैं कि भाजपा हमें गिरफ्तार करना चाहती है। कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दी जा रही हैं। अरे भाई दिल्ली को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने आपके सामने पूरा पक्ष रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता के कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप मामले को भटका क्यों रहे हैं।'
भाजपा प्रमुख ने आगे कहा कि, 'दूसरी बात यह कानून का देश है, कानून के प्रावधान हैं, इनका उपयोग कीजिए। यही भाजपा करती है, ऐसा थोड़ी ना है, आप जवाब दीजिए जाँच एजेंसी को। हर आदमी यही कहता है कि मैं पाक दामन हूं, मैं ईमानदार हूं। अगर आप पाक-साफ़ हैं तो, अदालत की शरण लीजिए।' बता दें कि नड्डा ने यह बात ऐसे वक़्त में कही है, जब शराब घोटाले में घिरी दिल्ली सरकार के सीएम अरविंद केजरीवाल भाजपा पर हर दिन एक नया आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर शुरू हुआ था, जिसे CM केजरीवाल ने बहुत शानदार नीति बताया था। लेकिन, दिल्ली सरकार पर नई शराब नीति के तहत घोटाला करने के आरोप लगे और LG ने इसकी CBI जांच के आदेश दिए। जाँच के आदेश जारी होते ही केजरीवाल सरकार घबरा गई और वापस पुरानी नीति लागू करने का ऐलान कर दिया। लेकिन यह नहीं बताया कि, उन्होंने यह यू टर्न किसलिए लिया है। इसके बाद जब डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की जांच शुरू हुई, तो खुद पर लगे आरोपों से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल हर दिन विपक्षी दल पर एक नया आरोप लगाने लगे।
गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की साजिश का पर्दाफाश, नेता से पैसे लेकर रची थी झूठी कहानियां
'LG सक्सेना ने किया 1400 करोड़ का घोटाला..', शराब घोटाले में फंसी AAP का नया आरोप
भाजपा अंग्रेजों की तरह 'डिवाइड एंड रूल' की रणनीति पर काम कर रही है: अखिलेश यादव