कारगिल विजय दिवस पर बोले जेपी नड्डा, कहा- 'सेना के शौर्य को देश कभी नहीं भूलेगा'

कारगिल विजय दिवस पर बोले जेपी नड्डा, कहा- 'सेना के शौर्य को देश कभी नहीं भूलेगा'
Share:

नई दिल्ली: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस का जश्न मना रहा है. आज ही के दिन यानी 26 जुलाई 1999 में भारत को पाकिस्‍तान को धुल चटाते हुए जीत दर्ज की थी. इस अवसर पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी अमर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.  इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा.

इस अवसर पर नड्डा ने पीएम मोदी के लद्दाख दौरे को भी याद किया. हाल ही में पीएम मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पहुंच कर सेना की हौसला अफजाई की थी. नड्डा ने कहा कि, 'पीएम मोदी खुद लद्दाख गए, पूरे दिन वहां रहे, सेना के साथ बैठकें कीं, हमारे जवानों का हौसला बढ़ाया और घायल जवानों से मुलाकात की. ये सब बातें संदेश देती हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 130 करोड़ लोग, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं'

इस अवसर पर उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार और पीएम मोदी लगातार देश की सेना की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि,'वन रैंक-वन पेंशन को पूरा करने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने किया। लगभग 33,000 करोड़ रुपये देकर पीएम मोदी ने सेना के सभी लंबित भुगतान पूरे कराए. 40 वर्ष से OROP का मामला जारी था, लेकिन इसके साथ हमेशा सियासत हुई. लेकिन आपने 2014 में पीएम मोदी जी को भरपूर समर्थन दिया और हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि OROP को पूरा का पूरा मानने का काम मोदी जी ने संपन्न किया.'

ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री बोलीं- 'व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं दोनों देश'

अफगान में बम ब्लास्ट का शिकार हुए नेशनल आर्मी यूनिट के जवान

फ्रांस में शुरू हुआ बिना प्रिसक्रिप्शन और फीस के कोरोना परिक्षण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -