नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज यानी बुधवार को हरियाणा में नवनिर्मित छह जिला पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया. वहीं इस दौरान उन्होंने नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत कोरोना महामारी के साथ-साथ सीमा पर पाकिस्तान और चीन का भी मजबूती से सामना कर रहा है. आज का भारत पहले वाला भारत नहीं रहा. भारत की इस छवि को दुनिया भी समझ रही है.' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में बीजेपी ने जो जनहित में सेवा कार्य किए ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.'
इसी के साथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसलों का जिक्र करते हुए कहा, 'जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 निरस्त करने, तीन तलाक की प्रथा खत्म करने और नागरिकता संशोधन कानून सहित बीते छह सालों में कई अहम फैसले लिए हैं.' इसके अलावा उन्होंने कहा यह कार्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की 'रणनीति के चलते' सफल हए हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत सी बातें की. उन्होंने कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, उन्होंने जो देश की तकदीर और तस्वीर बदली है. अंतरराष्ट्रीय दृष्टि से भारत की जो छवि बनी है. आज जब चीन के साथ तनाव चल रहा है, तो दुनिया को समझ में आ रहा है कि भारत बदल चुका है. भारत वह भारत नहीं है जिस तरीके से उसे पहले देखा जाता था.'
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'आज हम कोरोना के साथ-साथ पाकिस्तान से भी लड़ रहे है. चीन के साथ भी गलवान में गतिरोध में खड़े हैं. हमारी सेना खड़ी है और 130 करोड का सारा देश खड़ा है.'
राफेल को भारत लाने वाले हीरो पर गर्व जता रहा है पूरा देश, जानिए है कौन?
नाबालिग बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, 12 घंटे में हुआ गिरफ्तार
रक्षा मंत्रालय ने शेयर किया वीडियो, भारतीय एयरस्पेस में हुई राफेल की एंट्री