पाकिस्तान में JuD चीफ मक्की ने कहा कश्मीर में नहीं थमने देंगे आतंकवाद, जारी रहेगा जिहाद
पाकिस्तान में JuD चीफ मक्की ने कहा कश्मीर में नहीं थमने देंगे आतंकवाद, जारी रहेगा जिहाद
Share:

लाहौर: पाकिस्तान हर बार आतंकवाद को लेकर जहा खुद को इससे दूर बताता रहा है. वही पाकिस्तान की सच्चाई एक बार फिर से सामने आयी है, जिसमे पाकिस्तान किस तरह से भारत में आतंकवाद फैलाने को लेकर आतंकवादी पाल रहा है. हाल में पाकिस्तान में जमात-उद-दावा (JuD) के चीफ अब्दुल रहमान मक्की ने भारत के खिलाफ तथा आनकवाद का समर्थन कर बोलते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ जिहाद और तेज किया जायेगा. मक्की ने कहा है कि कश्मीर के लिए JuD ने हजारों सिपाहियों ने कुर्बानी दी और जिहाद छेड़ी है. JuD हर कीमत पर बॉर्डर पार आतंकवाद जारी रखेगा.

अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर के अल-दावा मॉडल स्कूल में शोहदा-ए-कश्मीर नाम की कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है. जिसमे कश्मीर के बांदीपोरा में इसी साल 3 मार्च को मारे गए आतंकी अबु वलीद मोहम्मद की याद में सभा बुलाई गई थी. इस सभा में वलीद मोहम्मद को एक शहीद घोषित किया गया. साथ ही कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की बात कही गयी. इस मौके पर वलीद मोहम्मद के पिता ने भी सभा में स्पीच दी. 

मक्की ने इस मौके पर मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) पार्टी की स्थापना करने की भी बात कही. बता दे कि JuD लश्कर-ए-तैयबा की पॉलिटिकल विंग मानी जाती है, जिसका चीफ हाफिज सईद है. और यह पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक फैलाते है. मक्की ने खुलेतौर पर कहा कि JuD का मकसद पाकिस्तान को मजबूत करना और कश्मीर को हिंदू ताकतों से आजाद कराना है. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

एनएबी ने शरीफ परिवार पर शिकंजा कसा, जब्त हो सकती हैं सम्पत्तियाँ

एजाज अहमद चौधरी ने अब्दुल बासित के आरोपों को नकारा

बासित ने कहा अब पाकिस्तान को अल्लाह ही बचा सकता है

बढ़ सकती है नवाज शरीफ की परेशानियाॅं

पाकिस्तान ने अमेरिका से द्विपक्षीय वार्ता रद्द की

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -