डायबिटीज या शुगर की बीमारी से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में वो कुछ मीठा भी नहीं खा पाते और ना ही कुछ ज्यादा मसालेदार. इसके लिए आपको ढेरों दवाइयां खानी पड़ती है और इसी के कारण और ज्यादा परेशानी होती. लेकिन शुगर का घरेलु उपाय भी होता है जिसे आप नहीं जानते होंगे. जी हाँ, बिना गोली दवाई के भी आप शुगर का इलाज घर में कर सकते हैं. इन उपायों से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा. इसके अलावा कई घरेलू उपाय ऐसे भी है जिनसे आप ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल कर डायबिटीज को नियंत्रित करता है.
आपको बता दें, व्हीट ग्रास जूस यानी कि गेंहू की हरी घास का जूस. जो आपको इन सब से बचाकर रखता है. दरअसल, व्हीट ग्रास का जूस में ऐसे तत्व पाएं जाते है जो हमें कई बीमारियों से बचाता है. साथ ही हमे पिट भी रखता है. इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल स्तर, वीएलडीए, और ट्राईग्लायसेराइड के स्तर को कम करता है. जिससे आपको इस समस्या से राहत मिल जाती है.
ऐसे बनाएं जूस: आप इसे फ्रेश मार्केट से ला सकते है या फिर अपने घर में इसे कही भी उगा सकते है. इसकी तोड़ कर पीस लें. और इसे किसी कॉटन कपड़े की मदद से ढोन लें. और इसे पानी के साथ मिला लें. इसके बाद इसका सेवन रोज सुबह खाली पेट करें. इससे आपको अधिक फायदा मिलेगा.
खालिस्तानी प्रोपेगेंडा चला रहा था BBC ? ट्विटर हैंडल को सरकार ने किया बैन
झगड़े की खबरों के बीच वायरल हुआ दीपिका-रणवीर का नया वीडियो, ख़ुशी से झूमे फैंस
'किस थाने में बंद है अमृतपाल सिंह, सबूत दिखाओ..', हाई कोर्ट ने लगाई फटकार