जुलाई के महीने से श्रवण की शुरुआत हो रही है, या ये कहें कि जुलाई शुरू होते ही व्रत, तीज और त्यौहार शुरू हो जायेंगे जिसके लिए सभी पूरे साल इंतज़ार करते हैं. जी हाँ, श्रवण आता है और सभी के लिए हरियाली और खुशहाली लेकर आता है. तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं जुलाई का महीना किस व्रत और त्यौहार से शुरू हो रहा है. आइये जानते हैं उन खास तीज त्यौहार के बारे में जिनके काफी महत्व हैं.
हिंदी पंचांग के अनुसार महीने में दो चतुर्थी आती है. अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और दूसरी संकष्टी चतुर्थी होती है जो पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आती है. ऐसे ही पूर्णिमा के बाद जुलाई में चतुर्थी आने वाली है जो संकष्टी चतुर्थी होगी. आपको बाता दें ये चतुर्थी जुलाई की पहली तारीख को आ रही है जिस पर महिलाएं व्रत भी रखती हैं.
इसके अलावा आपको बता दें जुलाई के महीने में 14 तारीख से गुप्त नवरात्रि शुरू हो रही है और इसी दिन से जगन्नाथ रथ यात्रा और श्रीराम-बलराम रथोत्सव भी प्रारंभ होगा. वहीं 13 जुलाई को अमावस्या आ रही है जिसे जिस दिन सूर्य ग्रहण भी होगा. नवरात्री में 20 जुलाई को दुर्गाष्टमी होगी और 23 को देवशयनी एकादशी होगी. इसके बाद 27 जुलाई से श्रावण शुरू होंगे जिस दिन सदी एक सबसे बड़ा चंद्रग्रहण भी होगा और वहीं 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा.
1 जुलाई रविवार : संकष्टी चतुर्थी
6 जुलाई शुक्रवार : कालाष्टमी, शीतलाष्टमी, भैरवाष्टमी, इंद्राणी पूजा
9 जुलाई, सोमवार : योगिनी एकादशी, मासिक कार्तिगाई
10 जुलाई, मंगलवार : भौम प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
11 जुलाई, बुधवार : मासिक शिवरात्रि
12 जुलाई, गुरुवार : दर्श अमावस्या, श्राद्ध की अमावस्या
13 जुलाई शक्रवार : आषाढ़ अमावस्या, सूर्य ग्रहण, गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
14 जुलाई, शनिवार : चंद्र दर्शन, जगन्नाथ रथ यात्रा, श्रीराम-बलराम रथोत्सव, मनोरथ द्वितीय गुप्त नवरात्रि आरंभ
16 जुलाई, सोमवार : विनायक चतुर्थी, कर्क संक्रान्ति
17 जुलाई, मंगलवार : स्कन्द पंचमी, हेरा पंचमी-उड़ीसा, कर्क संक्रांति
18 जुलाई, बुधवार : स्कन्द षष्ठी, कर्दम षष्ठी
19 जुलाई, गुरुवार : अष्टाह्निका विधान प्रारंभ
20 जुलाई, शुक्रवार : मासिक दुर्गाष्टमी, परशुराम अष्टमी-उड़ीसा, खर्ची पूजा (त्रिपुरा)
21 जुलाई, शनिवार : भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, गुप्त नवरात्र समाप्त
22 जुलाई, रविवार : आशा दशमी, गिरिजा पूजा
23 जुलाई, सोमवार : देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारम्भ, वासुदेव द्वादशी, रवि नारायण एकादशी (उड़ीसा)
24 जुलाई, मंगलवार : वामन द्वादशी, श्रीकृष्ण द्वादशी, चातुर्मास आरंभ मंसापूजा प्रारंभ
25 जुलाई, बुधवार : प्रदोष व्रत, जयापार्वती व्रत प्रारंभ-गुजरात
26 जुलाई, गुरुवार : चौमासी चौदस, शिव शयन चतुर्दशी
27 जुलाई, शुक्रवार : कोकिला व्रत-गुजरात, व्यास पूजा, आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा गौरी व्रत समाप्त, पूर्णिमा उपवास, चंद्र ग्रहण, अष्टाह्निका विधान पूर्ण
28 जुलाई, शनिवार : सावन प्रारंभ, पार्थिव पूजन आरंभ
29 जुलाई, रविवार : अशुन्यकरण व्रत
30 जुलाई सोमवार : श्रावण सोमवार व्रत
31 जुलाई, मंगलवार : जयापार्वती व्रत समाप्त, मंगला गौरी व्रत उत्तर, भौम व्रत, दुर्गा यात्रा, हनुमान दर्शन, मंगला गौरी व्रत, संकष्टी गणेश चतुर्थी
जानिए कब शुरू हो रहा श्रावण मास, कितने होंगे सोमवार