साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन 20 मई को होता है। वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी रामा राव के पोते हैं। बीते दिनों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एन.टी रामा राव की बायोपिक रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।
बिग बॉस तेलुगु सीजन 3 की मेजबानी करेंगे नागार्जुन
कार का नंबर है कुछ ऐसा
एन.टी रामा राव को लोग प्रदेश में भगवान मानते हैं। एन.टी आर से जुड़ा बेहद मजेदार किस्सा है जिसे जानकर उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे। उनका एक खास या यू कहें लक्की नंबर कई बार विवादास्पद रहा। जूनियर एनटीआर ने कुछ समय पहले अपनी कार बीएमडब्लयू के पंजीकरण के लिए फैंसी नंबर 9999 के लिए 11 लाख की बोली लगाई, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में भी रहे।
नागार्जुन की मनमाधु 2 को टक्कर दे सकती है नानी
इस कारण लिया था ऐसा नंबर
इसी के साथ जब इस नंबर का सच पता लगाया तो पता चला कि यह नंबर अभिनेता और राजनेता एनटीआर से काफी जुड़ा हुआ है। एनटीआर ने भी पंजीकरण संख्या 9999 के साथ एक कार का उपयोग किया था, जिस समय वह आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। स्वर्गीय एनटीआर की स्मृति में, पंजीकरण संख्या 9999 को उनकी सबसे बड़ी संपत्ति मानते हैं। बता दें राजकुमार और महान अभिनेता एनटीआर में बहुत करीबी संबंध थे। वे अक्सर शूटिंग के दौरान सेट पर एक-दूसरे से मिलने जाते थे।
2020 में भी इतनी फिल्मों के साथ धमाल मचा सकते है महेश बाबू
जल्द नजर आ सकती है विजय देवरकोंडा की हीरो
बिग ब्रदर के पहले शेड्यूल के लिए मोहनलाल की टीम में शामिल हुए अरबाज