साउथ फिल्म इंडस्ट्री यंग टाइगर नाम से मशहूर अभिनेता एनटीआर दूसरी बार पिता बन गए हैं. एनटीआर ने इस बात की खुशखबरी खुद एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है. एनटीआर को 35 साल उम्र में दूसरी बार पिता बनाने का सुख प्राप्त हुआ है. उन्होंने साल 2011 में लक्ष्मी प्रणथी से शादी की थी. साल 2014 में उन्हें पहला बेटा अभय राम प्राप्त है.
एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक अभिनेता हैं. उन्हें साउथ का सनी देओल और सलमान खान भी कहा जाता है. जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तेलुगु सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता एनटीआर के पोते है. जूनियर एनटीआर की अधिकांश फ़िल्में सुपरहिट रही हैं और एक फिल्म के लिए करीब 18 से 22 करोड़ फीस लेते हैं.
जूनियर एनटीआर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में तेलुगू फिल्म 'रामायणम' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप के रूप में की थी. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. जूनियर अभिनय कला अनुवांशिक रूप से मिली है. उनकी पिछली दो सुपरहिट फिल्म हैं 'जनता गरज' और 'जय लव कुश' है.
'काला' से चल गया रजनीकांत का काला जादू, मिल गए दो फिल्मों के ऑफर
'कल्लू' की हसी पर फ़िदा है ये हॉट एक्ट्रेस, हो गई है उनकी दीवानी
'छलकता हमरो जवनिया' में पवन सिंह ने काजल के साथ मिलकर छल्काई अपनी जवानी