नई दिल्ली: साजन भानवाल जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बैक-टू-बैक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, ताज़ा मुकाबले में उन्होंने स्लोवाकिया के ट्रानावा में 77 किलो ग्रीको रोमन श्रेणी में एक रजत हासिल किया है. हालांकि रूस के इस्लाम ओपीव ने सोनीपत के पास एक गांव से आने वाले 20 वर्षीय साजन को तकनिकी खेल दिखाते हुए 8-0 से पराजित कर दिया.
दुबई में भिड़ेंगे कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शुरुआती 90 सेकंड में ओपीव ने साजन पर करारे प्रहार किए और उन्हें एक दांव लगाकर नीचे गिरा दिया. साजन के गिरने के बाद ओपीव ने उन्हें दांव लगाकर 6 अतिरिक्त पॉइंट हासिल किए. इसके बाद साजन शिथिल हो गए थे, जब रेफरी ने दोनों को खड़ा किया तो ओपीव ने एक आखिरी दांव लगाकर 77 किलो ग्राम मुक़ाबले को 8-0 से जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
एशिया कप 2018: शिखर धवन का शानदार अर्धशतक, भारत 135 पर 1 विकेट
जुलाई में जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के पहलवान साजन ने सेमीफाइनल में यूक्रेन से डेमेट्रो गार्डुबेई को हराया था. फिनलैंड के टाम्परे में 2017 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साजन ने क्वार्टर फाइनल में नॉर्वे के पे एंडर्स कुर को हराया था. साजन के अलावा इस प्रतियोगिता में विजय ने भी 55 किलो मुक़ाबले में कांस्य पदक जीता था.
खबरें और भी:-
चीन ओपन के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, सायना नेहवाल बाहर
एशिया कप 2018: हांगकांग के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे बुमराह, ये नवोदित खिलाड़ी कर सकता है पदार्पण
एशिया कप 2018: 10 साल बाद आज फिर भारत के सामने होगा हांगकांग