फेमस हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर के गानों का हर कोई फैन है। हालाँकि जस्टिन बीबर इन दिनों सुर्ख़ियों में है और इसकी वजह उनकी बीमारी है। जी दरअसल उनके चेहरे के एक तरफ पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है और अब उनकी एक आंख झपक नहीं रही है। केवल यही नहीं बल्कि अब जस्टिन स्माइल भी नहीं कर पा रहे हैं और एक तरफ से उनकी नाक भी नहीं हिल रही है। अब आज हम आपको बता दें कि जस्टिन बीबर को जो गंभीर बीमारी हुई है उसका नाम रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome) है। तो आइए जानते हैं रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी क्या है और इसके लक्षण क्या हैं? इसी के साथ इससे बचाव।
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम - जी दरअसल रामसे हंट सिंड्रोम तब होता है, जब दाद या चकत्ते कान के पास की चेहरे की नसों को प्रभावित करता है। जी हाँ और यह स्थिति हर्पीज जोस्टर ओटिकस (herpes zoster oticus) नाम के वायरस के कारण होती है। इसी के साथ सामान्य वैरीसेला-जोस्टर वायरस चिकन पॉक्स का भी कारण बनता है, जो बच्चों में सबसे कॉमन होता है।, अगर किसी को कभी भी चिकन पॉक्स हुआ है तो वह वायरस कभी भी एक्टिव हो सकता है और दाद का कारण बन सकता है। आपको बता दें दाद और चिकन पॉक्स दोनों को शरीर के जिन हिस्सों को प्रभावित करते हैं, उन हिस्सों में काफी दाने दिखाई देते हैं। वहीँ कानों से चेहरे तक की नसों के पास के दाने के चेहरे की नसों और कान दर्द समेत कई समस्याओं का कारण बन सकता है। जी हाँ और इस स्थिति को रामसे हंट सिंड्रोम कहा जाता है। आपको बता दें कि इस स्थिति में इंसान के चेहरे में पैरालिसिस या लकवा भी हो सकता है।
रामसे हंट सिंड्रोम के लक्षण (Ramsay Hunt syndrome symptoms)- आपको बता दें कि रामसे हंट सिंड्रोम के सबसे अधिक दिखाई देने वाले लक्षण कानों के पास दाद या चकत्ते या फिर चेहरे के आसपास पैरालिसिस है। जी हाँ और इस सिंड्रोम के कारण जब चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है तो चेहरे के मसल्स पर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ऐसा लगता है कि आपका आधा चेहरा बेजान हो चुका है। इसी के साथ कुछ मामलों में रामसे हंट सिंड्रोम में लाल, मवाद से भरे फफोले भी देखे जा सकते हैं ये दाने या फफोले कान के अंदर, बाहर या आसपास हो सकते हैं। वहीँ कुछ मामलों में दाने आपके मुंह में भी दिखाई दे सकते हैं, खासकर ऊपर की ओर या गले में।
रामसे हंट सिंड्रोम के ये भी सामान्य लक्षणों हैं:
- प्रभावित कान में दर्द
- गर्दन में दर्द
- कान में आवाज आना
- बहरापन
- चेहरे के प्रभावित हिस्से वाली आंख बंद न होना
- स्वाद में कमी
- चक्कर आना
रामसे हंट सिंड्रोम का इलाज (Ramsay Hunt syndrome treatment)- आपको बता दें कि रामसे हंट सिंड्रोम के लिए मार्केट में काफी सारी दवाएं मौजूद हैं, जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर ले सकते हैं। जी हाँ और ये दवाएं उस वायरस को खत्म करती हैं। इसी के साथ डॉक्टर आपकी स्थिति देखकर भी अलग-अलग तरह की दवाएं सजेस्ट कर सकता है। आपको यह भी बता दें कि रामसे हंट सिंड्रोम में कुछ परमानेंट कॉम्पलिकेशन देखने मिल सकते हैं। हालांकि, अगर इसका इलाज बहुत लंबे समय तक नहीं किया जाता तो चेहरे के मसल्स कमदजोर हो सकते हैं या फिर सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है।
प्लेन में भूल से भी ना खाएं ये चीजें वरना खराब हो सकती है हालत
च्विंगम चबाने से होते हैं लाजवाब फायदे
अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल में करते हैं खाना पैक तो अभी कर दे बंद वरना।।।