वर्तमान चैम्पियन जुवेंतस ने इटली लीग के 19 वें दौर के मैच में शनिवार को यहां सैम्पडोरिया के खिलाफ 2-1 से रोमांचक विजय दर्ज की। इस मैच में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए। इस जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर मौजूद जुवेंतस के कुल 53 अंक हो गए हैं जबकि सैम्पडोरिया 29 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है।
बुमराह की गेंदों को समझना काफी मुश्किल : भरत अरुण
पेनाल्टी को गोल में बदलते हुए दिलाई बराबरी
प्राप्त जानकारी अनुसार घरु मैदान पर खेल रही जुवेंतस के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही। दूसरे मिनट में ही पाब्लो डिबाला ने अपनी बाईं ओर 18 गज के बॉक्स के बाहर खड़े रोनाल्डो को शानदार पास दिया। पुर्तगाली खिलाड़ी ने गेंद पर नियंत्रण बनाने में कोई गलती नहीं कि और गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल की बढ़त बनाने के बाद जुवेंतस के खेल में थोड़ी सी गिरावट आई और 33वें मिनट में मेहमान टीम को पेनाल्टी भी मिली। अनुभवी फेबियो क्वाग्लियारेला ने पेनाल्टी को गोल में बदलते हुए अपनी टीम को मैच में बराबरी दिला दी।
बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद वापसी के लिए तैयार है कैमरून बेनक्रॉफ्ट
दोबारा दिला दी बढ़त
जानकारी के लिए बता दें दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। 65वें मिनट में जुवेंतस को पेनाल्टी मिली और रोनाल्डो ने गोल करते हुए अपनी टीम को दोबारा बढ़त दिला दी। इस सीजन रोनाल्डो का यह 14वां गोल है। इंजुरी टाइम में सापोनारा ने गोल जरूर किया लेकिन रैफरी ने वीएआर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ऑफ साइड करार दिया।
नए साल में कुक को मिलेगा यह ख़ास अवार्ड
टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों से रौंदा
प्रतियोगिता के अभ्यास पर निकली एथलीट युवती को तीन भालुओें ने बनाया निशाना