ज्येष्ठ मास में जहां गर्मी अपनी तीव्रता पर होती है. वहीं, इस महीने में बहुत से महत्वपूर्ण त्योहार भी होते हैं. पति की दीर्घायु एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला पर्व वट सावित्री भी इसी महीने में 19 मई शुक्रवार को अमावस्या के दिन होगा. वही लोगों के पापों को धोने वाली पतित पावनी मां गंगा नदी का स्वर्ग से आगमन भी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को हुआ था. यह पर्व 30 मई मंगलवार को होगा. आइये आपको बताते है ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार...
ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार:-
- 6 मई, शनिवार- ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष प्रारंभ
- 7 मई, रविवार- देवर्षि नारद जयंती
- 9 मई, मंगलवार- अंगारकी चतुर्थी
- 12 मई, शुक्रवार- शीतलाष्टी
- 15 मई, सोमवार- अचला एकादशी
- 17 मई, बुधवार- प्रदोष व्रत
- 19 मई, शुक्रवार- वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
- 20 मई, शनिवार- ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष प्रारंभ, करवीर व्रत
- 22 मई, सोमवार- पार्वती पूजा
- 23 मई, मंगलवार- वैनायकी गणेश चतुर्थी
- 24 मई, बुधवार- श्रुति पंचमी
- 30 मई, मंगलवार- गंगा दशहरा
- 31 मई, बुधवार- निर्जला एकादशी
- 1 जून, गुरुवार- चंपक द्वादशी
- 4 जून, रविवार- पूर्णिमा, संत कबीर जयंती
5 मई को लगने जा रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कहाँ-कहाँ देख सकेंगे लोग
सीता नवमी पर करें 'श्री सीता चालीसा' का पाठ, दूर होगी हर समस्या