भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे, स्टेट हेंगर से निकलने के कुछ दूरी पर काफिले में ड्यूटी में तैनात पुलिस के सब इंस्पेक्टर गिर गए थे। जिस पर सिंधिया ने काफिला रुकवाकर SI की चोट पर अपना रुमाल लगाया, पानी पिलाया और हाल-चाल जाना, SI की स्थिति सामान्य होने पर ही काफिला आगे बढ़ाया गया।
बताया जा रहा है कि गिरने के कारण पुलिसकर्मी के सिर और हाथ में चोट लगी है। सिंधिया ने फिर पुलिसकर्मी का नाम पूछा और कहा कि अब आराम से जाओ, उन्होंने यह भी कहा कि ये काफी मजबूत आदमी है। इसके पहले स्टेट हैंगर पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया।
भोपाल में पुलिसकर्मी गिरकर हुआ घायल, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफिला रोककर की मदद#JyotiradityaScindia #ज्योतिरादित्य_सिंधिया #Bhopal #MadhyaPradesh pic.twitter.com/WbWbwDbvkx
— Piyush Goyal (@goyalpp) March 20, 2021
ममता के विरुद्ध चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, फिर किया ये काम