भोपाल: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। ऐसे में बजट के आने से पहले हर राज्य और लोगों ने कुछ न कुछ उम्मीदें लगा ली हैं। अब हाल ही में बजट आने से पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी मांग कर डाली है। वहीँ अब अगर उनकी मांग पूरी हो गई तो चंबल इलाका पूरी तरह बदल जाएगा। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को चिट्ठी लिखी है। आप देख सकते हैं उन्होंने अपनी चिट्ठी को ट्वीटर पर भी शेयर किया है। वैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बात करें तो वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
15वें वित्त आयोग अध्यक्ष श्री @NKSingh_MP जी को पत्र लिखकर निम्न विकास कार्यों के लिए इस वर्ष के बजट में फंड आवंटित करने का अनुरोध किया था।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 28, 2021
-चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट
- चंदेरी के बुनकरों का विकास
1/2 pic.twitter.com/3bLVRO2Bit
जब से वह बीजेपी में आए हैं उसके बाद से ग्वालियर-चंबल में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं को लेकर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से कई बार मुलाकात की है। अब आखिरकार उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। इसके माध्यम से उन्होंने एमपी में विभिन्न परियोजानओं के लिए फंड की मांग की है। जी दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, '15वें वित्त आयोग अध्यक्ष श्री @NKSingh_MP जी को पत्र लिखकर निम्न विकास कार्यों के लिए इस वर्ष के बजट में फंड आवंटित करने का अनुरोध किया था। -चंबल नदी से ग्वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट - चंदेरी के बुनकरों का विकास - ग्वालियर,शिवपुरी,चंदेरी क्ष्रेत्र के पर्यटन में विकास - बाबा महाकालेश्वर मंदिर का अनुरक्षण मुझे आशा है कि 1 फरवरी के बजट में, ग्वालियर चम्बल संभाग, उज्जैन, शिवपुरी,मुरैना व ओरछा के लिए इनकी स्वीकृति की सकारात्मक खबर आएगी और भविष्य में इन क्षेत्रों के विकास के नए द्वार खुलेंगे।'
- ग्वालियर-शिवपुरी-चंदेरी क्ष्रेत्र के पर्यटन में विकास
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 28, 2021
- बाबा महाकालेश्वर मंदिर का अनुरक्षण
मुझे आशा है कि 1 फरवरी के बजट में, ग्वालियर चम्बल संभाग, उज्जैन, शिवपुरी,मुरैना व ओरछा के लिए इनकी स्वीकृति की सकारात्मक खबर आएगी और भविष्य में इन क्षेत्रों के विकास के नए द्वार खुलेंगे।
इस तरह उन्होंने चिट्ठी के बारे में बताया है। वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनके सिंह से मुलाकात के बाद यह चिट्ठी 8 अगस्त 2020 को लिखी थी लेकिन बजट से पहले उन्होंने इसे सार्वजनिक किया है।
राष्ट्रपति के भाषण में राम मंदिर, धारा 370 का जिक्र, तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठी संसद
किसानों के समर्थन में उतरीं मायावती, कहा- दंगों की आड़ में निर्दोष किसान नेताओं को बलि का बकरा न बनाएंप्रिंयका चोपड़ा ने शेयर किया दर्द, बताया किस तरह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची