भोपाल: कांग्रेस पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समोसे तलते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए सिंधिया ने लिखा है, 'जिनको पकोड़े नहीं पसंद, उनके लिए आज समोसे तैयार किए। आशा करता हूँ आप सबको मेरे हाथ के बने समोसे अच्छे लगे होंगे। वैसे तो समोसे तीखे ही अच्छे लगते हैं, फिर भी किसी को मिर्ची लगी तो उसके लिए माफ़ी।'
भाजपा की ममता सरकार को खुली चेतावनी, सर्जिकल स्ट्राइक -2 के लिए तैयार रहे तृणमूल
माना जा रहा है इस ट्वीट के माध्यम से सिंधिया ने केंद्र सरकार पर ताना मारा है। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी के एक साक्षात्कार में कथित तौर से पकौड़े बेचने को भी एक तरह का रोजगार करार देने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला करते रहे हैं।
सऊदी अरब: शरिया कानून के मुताबिक, फिलीपींस की महिला को दी गई फांसी
जिनको पकोड़े नहीं पसंद, उनके लिए आज समोसे तैयार किए।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) January 31, 2019
आशा करता हूँ आप सबको मेरे हाथ के बने समोसे अच्छे लगे होंगे। वैसे तो समोसे तीखे ही अच्छे लगते हैं, फिर भी किसी को मिर्ची लगी तो उसके लिए माफ़ी। pic.twitter.com/ePFEtvhU98
आपको बता दें कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जनसभा के लिए निकले थे, किन्तु तभी रास्ते में समोसे की दुकान देख कर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। जिसके बाद सिंधिया ने दुकान वाले से समोसे बनाने का तरीका पूछा और खुद ही समोसे तलने लगे। इस दौरान उपस्थित समर्थकों ने सिंधिया के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
खबरें और भी:-
राहुल गाँधी ने पीएम पर साधा निशाना, हिटलर से कर दी मोदी की तुलना
अमित शाह की भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील, इतनी सीटें जिताओ कि विरोधियों के दहल जाएं दिल
मायावती का दावा, सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उछाल रही भाजपा