राहुल अध्यक्ष बने तो 2019 में मोदी सरकार को ध्वस्त करेगी कांग्रेस : सिंधिया

राहुल अध्यक्ष बने तो 2019 में मोदी सरकार को ध्वस्त करेगी कांग्रेस : सिंधिया
Share:

नई दिल्ली : वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की.सिंधिया ने कहा कि यदि वे अध्यक्ष बने तो उनके नेतृत्व में 2019 के आम चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी. सिंधिया ने कश्मीर व पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीति को विफल बताया. सिंधिया ने यह विचार एक चैनल के कार्यक्रम में व्यक्त किये.

गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस की कमान पूरी तरह राहुल को सौंपने को लेकर पार्टी में बहस जारी है, इसको लेकर पार्टी नेताओं में वैचारिक मतभेद हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट कहा कि राहुल को अध्यक्ष बनना चाहिए. उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और 2019 में सरकार बनाने में सफल होगी. 26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर होने वाले जश्न की सिंधिया ने आलोचना करते हुए कहा कि देश में असहिष्णुता ब़़ढी है और दलित विरोधी वातावरण बना है.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने  राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनमें जबर्दस्त क्षमता है. वे पार्टी व देश का नेतृत्व करते हुए उसे आगे ले जाने में सक्षम हैं. उन्हें बुनियादी मुद्दों की गहरी पक़़ड है. वह मोदी का निश्चित रूप से मुकाबला कर सकते हैं. उनके नेतृत्व में हम 2019 में सरकार बना सकते हैं.

यह भी देखें

मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर राहुल ने बोला हमला

दिग्विजय छोड़ें मध्यप्रदेश का प्राण

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -