भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है. इनमें 20 ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है और 8 ने राज्यमंत्री के रूप में. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की तादाद 33 हो गई है.
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुद्दा उठाया है कि शिवराज कैबिनेट के 33 में 14 मंत्री ऐसे हैं जो अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करार दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज के कैबिनेट विस्तार को प्रजातंत्र की हत्या और काला दिवस करार दिया है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''कांग्रेस छटपटा रही है. काला दिन उन्हें उस दिन मनाना चाहिए जब देश में आपातकाल लगाया गया. कांग्रेस जनता से कट गई है और अपने तक सिमट गई है. यही सबसे बड़ी समस्या है.'' कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश की चिंता नहीं करने के आरोपों पर सिंधिया ने कहा है कि, ''लॉकडाउन के कारण मैं 2 माह मध्य प्रदेश नहीं आ पाया.''
सिंधिया ने कहा कि, ''मैं देख रहा हूं जो कमलनाथ दुनिया की बात करते हैं. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी को कोरोना महामारी की चिंता नहीं है. उन्हें चिंता तो केवल इस बात की है, कि कुर्सी चली गई है और मिर्ची लगी है. सिंधिया फाउंडेशन कोरोना महामारी के दौरान सेवा में लगा हुआ हैं. हम एक-एक राज्य ओर विदेश से लोगों को वापस लाए हैं . दिग्विजय, कमलनाथ ने दो महीने में क्या किया. उन्हें तो खुद की चिंता है.''
COVID-19 ने अमेरिका को किया परेशान, 44 लाख श्रमिको पर आया संकट
फसलों को हुआ भारी नुकसान, यहां पर खेतों में भरा पानी
बर्खास्त DSP दविंदर सिंह के खिलाफ अगले हफ्ते चार्जशीट, NIA ने तैयार की लिस्ट