भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव जारी है और इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सभी के होश उड़े हुए हैं। जी दरअसल बीते कल उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से सियासत गरमा गई है। अब हाल ही में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 'यह कांग्रेस की नीति है। पहले दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन को लेकर कहा था और अब कमलनाथ बीजेपी नेता इमरती देवी को 'आइटम' बता रहे हैं।'
This is Congress's principle. First, Digvijay Singh had said something about Congress leader Meenakshi Natrajan which I don't remember, now Kamal Nath called BJP's Imarti Devi an 'item' while Ajay Singh called her 'Jalebi'. Congress never respect women: Jyotiraditya Scindia, BJP https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/V28yxFucpi
— ANI (@ANI) October 18, 2020
आप सभी को बता दें कि कमलनाथ ने डाबरा में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के पक्ष में एक रैली के दौरन बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी के लिए कहा था, 'ये क्या आइटम है'। इसी पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, 'कांग्रेस पार्टी कभी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है।' हाल ही में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की।
उन्होंने जनता से कहा, 'कमलनाथ कहते हैं कि इमरती देवी एक आइटम हैं। अजय सिंह कहते हैं कि वह जलेबी है। तीन नवंबर को ऐसे लोगों के लिए अपना दरवाजा बंद कर दीजिए।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार ऐसे ऐसे बयान दे चुके हैं जो चौकाने वाले रहे हैं। फिलहाल उनके बयान से राजनेता, विधायक और जनता सभी नाराज हैं।
कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य होकर भी धारा 370 हटवाना चाहते थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
कमलनाथ ने इमरती देवी को कहा- 'आइटम', अब शिवराज सिंह चौहान करेंगे यह काम