नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर धमाल मच गया। वायरल वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट आने लगे। किसी ने उन्हें बुरा भला कहकर नसीहत दे डाली, तो किसी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को याद दिलाया।
नई दिल्ली के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में @JM_Scindia का नया अंदाज़ @ABPNews @AshishSinghLIVE @pankajjha_ @awasthis pic.twitter.com/hvLxS1lBD1
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 26, 2021
सुनील देहरिया ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'नहीं सर ये नया अंदाज नहीं हैं। साफ सड़क मे क्या सफाई कर रहे हैं। कचरे के ढेर मे सफाई करें तब कहेंगे नया अंदाज हैं। एक यहीं अकेले नहीं बल्कि सारे वीआईपी लोग करेंगे तो अच्छा होता।' बृजेंद्र सिंह यादव ने लिखा कि 'इनको बोलो यह सब शोभा नहीं देता तुमको। यह सब नरेंद्र मोदी की संगत का असर है। पहले उसने काटा देश का अब ये काट रहे लोगों का अपनी फर्जी एक्टिंग से।'
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'जब सबकुछ बिक गया तो यही करना पड़ेगा. जो ईमान बेचकर उड़ान भरा था, वो आज विमान बेचकर "झाड़ू" उठा लिया, अब "झाड़ू" बेचकर क्या करोगे "महाराज"?' वहीं, शेर सिंह सिसोदिया ने पुछा कि, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कोई पूछो तो सही सिंधिया जी ने झाड़ू लगाया है अब इनकी जगह कहां है।'
इजराइल ने मोरक्को को दी दस साल की यात्रा रद्द की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल प्रमुख ने लेबनान और इस्राइल से ब्लू लाइन का सम्मान करने का किया आग्रह
ईरान परमाणु वार्ताकार ने यूरोपीय संघ के राजनयिक के साथ बैठक की घोषणा की