भोपाल: मध्य प्रदेश में आने वाले 3 नवंबर को उप चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। जी दरअसल यह मतदान 25 से अधिक सीटों पर होंगे। ऐसे में बीते कल यानी रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। इस दौरान सभी दलों ने जमकर मेहनत की और प्रचार प्रसार किया। बीते कल यानी रविवार को ही एक चुनावी सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को कुत्ता तक कह दिया था। इस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'हाँ मैं कुत्ता हूँ और जनता मेरी मालिक है।'
जी दरअसल, लम्बे समय तक कांग्रेस में रहे सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा के बीच कहा कि 'अशोक नगर में कमलनाथ आये थे। कमल नाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा। अगर उन्होंने मुझे कुत्ता कहा तो वह सुन लें। हाँ, मैं कुत्ता हूं क्योंकि जनता मेरी मालिक है, जिसकी मैं सेवा करता हूं। हाँ, मैं कुत्ता हूं क्योंकि जनता मेरी दाता है। मैं जनता के प्रति वफादार हूं। हां, मैं कुत्ता हूं क्योंकि कोई मेरे मालिक की तरफ ऊँगली उठाए, मालिक जनता से भ्रष्टाचार करेगा तो ये कुत्ता उसे काटेगा।'
उनके इस बयान से अब विवाद उठ चला है। जी दरसल डबरा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा में लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 तारीख को वोटिंग और ईवीएम का बटन दबाने की बात के दौरान पंजा का बटन दबाने की बात कह दी, जिससे लोग हैरान रह गए। वहीं बाद में उन्होंने अपनी बात संभाली और बात बदलते हुए कहा कि '3 तारीख को कांग्रेस को बोरिया बिस्तर बांध कर वापस भेजना है।'
दिवाली पर नहीं होगी पटाखों की बिक्री, सरकार ने लिया बड़ा फैसला