कांग्रेस पर फूटा सिंधिया का गुस्सा, कहा- मेरी दादी को ललकारा गया, पिता पर झूठे आरोप लगाए गए

कांग्रेस पर फूटा सिंधिया का गुस्सा, कहा- मेरी दादी को ललकारा गया, पिता पर झूठे आरोप लगाए गए
Share:

भोपाल: कांग्रेस छोडक़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने के बाद पहली दफा भोपाल पहुंचे राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को भाजपा के हवाले करने का ऐलान करते हुए इशारों में कहा है कि 'कमल नाथ सरकार जाने वाली है।' भाजपा के प्रदेश दफ्तर में गर्मजोशी के साथ हुए स्वागत से गदगद सिंधिया ने भाजपा की रीति-नीति के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का हवाला दिया।

उन्होंने कमल नाथ सरकार पर खतरा होने का इशारा करते हुए कहा है कि, ''किसी दल के भीतर रहकर आलोचना करना मुश्किल होता है। किन्तु मैं सिंधिया परिवार का खून हूं। जो सही है, उसे सही कहता हूं। 1968 में मेरी दादी को ललकारा गया था, तब संविद सरकार का क्या हुआ सब जानते हैं। 1990 में मेरे पिताजी के ऊपर झूठे हवाला कांड के इल्जाम लगाए और जब मैंने अतिथि विद्वानों, किसानों की बात उठाते हुए सड़क पर उतरने की बात कही तो मुझे कहा कि उतरना है तो उतरो। सिंधिया परिवार को जब जब ललकारा जाता है तो नतीजे अलग होते हैं।''

सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के प्रति आभार जाहिर की है। वहीं सिंधिया कांग्रेस को याद करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि, ''जिस संगठन में मैंने 20 वर्ष बिताए, कड़ी मेहनत, लगन, संकल्प और पसीने की एक-एक बूंद बहाई। उस पार्टी को छोडक़र आज अपने आप को आपके हवाले कर रहा हूं।''

क्या सिंधिया के नक्शेकदम पर चलेंगे पायलट ? केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- थोड़ा इंतज़ार करिए

रसातल में पहुंची पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, अब पैसे जुटाने के लिए ये काम करेगी इमरान सरकार

योगी आदित्यनाथ सरकार में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला आया सामने

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -