अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल पर भी अब संकट के बादल छाने लगे है. खबर है की अमेरीका के जाने माने प्रोडक्शन हाउस और स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने रितिक रोशन स्टारर 'काबिल' पर कंटेंट की चोरी का आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है. संजय गुप्ता डायरेक्टेड फिल्म काबिल को लेकर ये सबसे ताज़ा मामला है.
नेटफ़्लिक्स ने आरोप लगाया है कि उनके प्रोडक्शन में बनी ड्रेव गॉडर्ड निर्देशित और मार्वल कॉमिक्स के किरदार पर आधारित टेलीविजन वेब सीरीज 'डेयरडेविल ' के कंटेंट को काबिल में चोरी किया गया है.
सूत्रों के मुतबिक कंपनी ने कहा रितिक की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने पाया है कि काबिल में उनके डेयरडेविल वाले कैटरेटर से मिलता जुलता नेत्रहीन किरदार रखा गया है और कुछ सीन्स भी कॉपी किये गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी का ये भी आरोप है कि काबिल की 'कलर स्कीम ' भी उनके सीरीज जैसी ही है.
लम्बे समय से था इंतजार लेकिन अब जाकर मिला ऐसा शरीर