टेक्नोलॉजी के आविष्कार को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब आपके कार या वाहन के वायु प्रदुषण को आसानी से फिल्टर किया जा सकेगा और इससे स्याही या पेंट बनाया जा सकेगा। दरअसल एमआईटी मीडिया लैब के Graviky लैब्स ने एक ऐसा यंत्र निर्माण किया है इस यंत्र के जरिए वायु के प्रदुषण को अवशोषित किया जा सकता है। कहने का अर्थ है कि यह डिवाइस प्रदूषित हवाओं को रिसाइकल कर देगी।
इस यंत्र को कम्पनी ने 'कालिंक' नाम दिया है। यह अपने स्रोत से प्रदूषित कार्बन को ग्रहण करने में यह उपकरण दुनिया में अपनी तरह का पहला यंत्र है। कम्पनी का दावा है कि यह किसी भी गाड़ी के प्रदुषण को 85 से 90 प्रतिशत तक अवशोषित कर लेगा।
कम्पनी का दावा है कि यह डिवाइस कार्बन को पूरी तरह से खत्म नहीं करता, लेकिन इस उपकरण द्वारा कालिख को वातावरण में जाने से पहले ही रोक सकेगा। ग्रैविकी लैब का दावा है कि इससे वातावरण में जाने वाले खतरनाक धुएं को रोका जा सकेगा और उद्दोगों के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन उत्सर्जन पर भी विराम लगाई जा सकेगी।
टाटा अपनी नई टियागो को मार्च में करेगी लांच
हुंडई i30 की दिखी पहली झलक, जल्द होगी प्रदर्शित