दुबई: भारतीय कबड्डी टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार को छह देशों के पहले कबड्डी मास्टर्स के फाइनल में एक तरफा मुकाबले में खिताब जीत लिया है. कबड्डी में विश्व के दो शीर्ष देशों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में तीन बार की विश्व चैम्पियन भारत ने मैच की शुरूआत से ईरान को कोई मौका नहीं दिया.
भारत ने फाइनल में ईरान को 44-26 से शिकस्त देकर खिताब पर अपना कब्ज़ा किया.भारत ने दो बार ईरान की टीम को आलआउट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की. अजय की रेड ने सर्वाधिक नौ और युवा मोनू गोयत ने छह अंक हासिल किये. दोनों टीमें इससे पहले अहमदाबाद में 2016 विश्व कप में आमने-सामने हुई थी जिसमें अजय ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
दूसरे हाफ में ईरान के कप्तान अमीरहोस्सेइन मालेकी ने भारतीय टीम पर ‘‘ रफ प्ले ’’ का आरोप लगया जिसे रेफरी ने खारिज कर दिया. भारतीय टीम शुरुआत से ही ईरान पर हावी रही पहले 20 मिनट में भारत के रेडर्स और डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि भारत ने मैच में बेहद तेज शुरुआत की. ईरान का डिफेंस गजब का रहा और उसने कई मौकों पर भारत को परेशान किया .
विराट के लिए आई बुरी खबर हुआ यह खिलाड़ी बाहर
T-20 : करियर के पहले ही मैच में बीच मैदान इस स्टार से हुई बड़ी चूक
जब क्रिकेट में आया ताबड़तोड़-बेखौफ 'जयसूर्या' नाम का सैलाब