कड़ी निंदा के फायदे

कड़ी निंदा के फायदे
Share:

जब कोई घटना होती है, तो हमारे नेता उसकी कड़ी निंदा करते हैं। अरे भई ऐसे ही मत समझिए, ये कड़ी निंदा है बड़े कमाल की चीज...। कड़ी निंदा के फायदे अनगिनत है। वारदात और कड़ी निंदा का साथ तो चोली—दामन का है और इसके फायदे में एक और वारदात और उसके बाद कड़ी निंदा और फिर वारदात होती है। कड़ी निंदा कई लोगों का रोजगार चलाती है, तो कई लोगों का मनोरंजन करती है...

हमारे एक मित्र हैं, उनकी भी आदत है कड़ी निंदा करने की। जब भी कोई बात हो, वह हमेशा एक ही रट लगाए रहते हैं, हम इस बात की कड़ी निंदा करते हैं। एक बार कुछ यूं हुआ कि उनके एक पड़ोसी का बच्चा उनके घर आया। अब बच्चा है, तो उसने कुछ सामान उठाकर फेंक दिया। अब मित्र पहुंच गए पड़ोसी के घर और बोले आपके बेटे ने हमारा सामान उठाकर फेंक दिया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। बच्चा अगले दिन फिर मित्र के घर आया और दूसरा सामान तोड़ दिया और मित्र ​बेचारे ने फिर उसकी कड़ी निंदा की।

हमने मित्र से पूछा कि आखिर इतनी कड़ी निंदा कहां से लाते हो? तो बोले, अरे कैसी बात करते हो? हमारे नेता इतनी कड़ी निंदा करते हैं, तो हम थोड़ी भी नहीं करें क्या? अब देखो न पाकिस्तानी सेना ने हमारे जवानों के सिर काटे और हमारे नेताओं ने कड़ी निंदा कर दी। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने घाटी में मारकाट मचाई और हमारे नेताओं ने फिर कड़ी निंदा कर दी। अरे कड़ी निंदा है बड़े कमाल की चीज...।  चुनाव आते हैं  और नेता कड़ी निंदा करना शुरू कर देते हैं, जनता उनकी इस कड़ी निंदा से इतनी खुश होती है कि फिर वोट दे देती है और वो फिर कड़ी निंदा करने लगते हैं।

अरे पाकिस्तान की तो बात छोड़ो, पार्टियां आपस में ही एक—दूसरे के बयानों की कड़ी निंदा करती हैं। इस कड़ी निंदा पर ही उनका पूरा साम्राज्य टिका होता है। कड़ी निंदा कर सहानुभूति भी पाती हैं और वोट भी।  वैसे मित्र ने सही ही कहा, कड़ी निंदा  है तो बड़े काम की चीज। अब हम भी सोच रहे हैं कि क​ड़ी निंदा की​ जाए, ताकि कुछ नाम तो  हो।  तो फिर चलिए आप भी इस बारे में सोचिए,  हम चलते हैं कुछ लोगों की कड़ी निंदा करने....

तीखे बोल:

सैनिकों से बर्बरता के बीच पाकिस्तान से बातचीत क्यों?

वाराणसी: 48 में से 38 मिनिट तक पीएम मोदी ने अलापा 'राग बीजेपी'

क्या प्रिया प्रकाश के मुरीद हैं राहुल गाँधी ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -