‘काफिरों! अब शुरू हुई असली जंग’, BJP नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी, ‘मोदी-योगी का भी हुआ जिक्र

‘काफिरों! अब शुरू हुई असली जंग’, BJP नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी, ‘मोदी-योगी का भी हुआ जिक्र
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख को प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। यह घटना ऐसे वक़्त में हुई है, जब PFI के खिलाफ बीते महीने देश भर में कार्रवाई की गई थी। बता दें कि कुछ वक़्त पहले सरकार ने PFI के विध्वंसक गतिविधियों को लेकर संगठन पर पाबंदी लगाई है। जाँच एजेंसियों ने जाँच में पाया था कि PFI के ISIS एवं जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) जैसे आतंकवादी समूहों के साथ संबंध हैं। एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बीजेपी विधायक विजय देशमुख ने कहा कि PFI नेता मोहम्मद शफी बिराजदार ने सरकार द्वारा संगठन पर लगाई गई पाबंदी से नाराज होकर उनका सिर काटकर हत्या करने की धमकी दी। यह धमकी एक पत्र के जरिए दी गई है। सोलापुर पुलिस पत्र की सत्यता की तहकीकात कर रही है। आगे शिकायत में कहा कि PFI सदस्य ने आत्मघाती हमलावरों द्वारा अयोध्या के राम मंदिर एवं मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि जैसे प्रमुख हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। अपराधियों ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Adityanath Yogi) जैसे कई नेता भी उनके रडार पर हैं।

सामने आई चिट्ठी में लिखा है, “अब आरम्भ हुआ असली जंग। काफिरों, ये तुम्हारे नेता मोदी ने जो गलत काम किया है (प्रतिबंध लगाकर), उसका अंजाम भुगतना ही पड़ेगा। तुम्हारी सरकार ने पहले भी हमारी सिमी (SIMI) पर प्रतिबंध लगाया था। उसका परिणाम क्या हुआ, Fail. तुम हमारे PFI पर लाख-लाख प्रयास करो, फिर हम ‘फिनिक्स’ की तरह उभर आएँगे।” PFI द्वारा भेजे गए पत्र में आगे लिखा है, “तुम लोग हमारे जैसे जहरीले साँप की पूँछ पर पैर रखी है। अब हमारा घर-घर का बच्चा चुप नहीं बैठेगा। हर घर कसाब, अफजल, यूसुफ, याकूब निकलेंगे। ये बात जान लो।” बता दें कि PFI की देशद्रोही गतिविधियों की वजह से ही भारत सरकार ने 22 सितंबर 2022 को उस पर और उससे जुड़े 8 अन्य संगठनों पर 5 वर्षों के लिए UAPA के तहत पाबंदी लगाई दी थी। जिन संगठनों को प्रतिबंधित किया गया उनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट (NWF), जूनियर फ्रंट (JF), एम्पावर इंडिया (EI) सम्मिलित हैं।

असम की मुख्य समस्या की कारण कांग्रेस थी: अमित शाह

CM हिमंत बिस्वा ने धोए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के पैर, वीडियो वायरल

असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: अमित शाह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -