मुंबई : चेन्नई और मुंबई के बीच आज खिताबी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें तीन-तीन बार की चैंपियन रह चुकी हैं। दोनों ही टीमों की निगाह चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी। वहीं मैच से पहले फैंस यह देखने के लिए भी काफी बेताब हैं कि आखिरी इस साल पर्पल कैप कौन जीतेगा।
Sports Authority of India में 10वीं पास के लिए बम्पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 22,288 रु
रबाड़ा को इनसे है खतरा
जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इस सीजन में अब तक सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। रबाडा ने सिर्फ 12 मैचों में 7.82 की बेहतरीन इकॉनमी से 368 रन देकर कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि इस मामले में अभी भी एक खिलाड़ी हैं जो उनसे आगे निकलकर पर्पल कैप पर कब्जा जमा सकता है। चेन्नई के स्पनर इमरान ताहिर के नाम 24 विकेट हैं। अगर वह आज के मुकाबले में दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो पर्पल कैप उन्हें ही मिलेगी।
भारतीय कुश्ती संघ का बड़ा फैसला, अब इस तरह निपटेंगे डोपिंग से
गोपाल भी है रेस में
इमरान ताहिर की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 7.22 7.82 की इकॉनमी से 408 रन देकर 24 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि अगर मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी के सामने ताहिर की फिरकी नाकाम रही तो पर्पल कैप रबाडा ही लेकर जाएंगे। रबाडा-ताहिर के बाद इस मामले में राजस्थान के स्पिनर श्रेयस गोपाल का नाम है। उन्होंने 14 मैचों में कुल 20 विकेट चटकाए थे।
देश के इन राज्यों में सीमेंट की कमी के कारण बढ़ गए मकानों के भाव