नई दिल्ली : नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आयोजित जन वेदना सम्मेलन, बीजेपी के निशाने पर आ गया है वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोलने से चूका नहीं जा रहा है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वे भले ही अपने आपको बड़ा नेता समझ रहे हो लेकिन उनमें गंभीरता की कमी ही हर बार दिखाई देती है। कैलाश ने राहुल से पूछा है कि आखिर आपमें गंभीरता कब आयेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने जन वेदना सम्मेलन में राहुल गांधी को मसखरी करते हुये बताया और कहा कि जन वेदना सम्मेलन ऐसा चल रहा था, जैसे कपिल शर्मा का काॅमेडी शो नहीं चल रहा हो। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को भी जन वेदना सम्मेलन का आयोजन कर कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला।
मोदी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल बोले- हमें 70 साल का हिसाब देने की ज़रूरत नही है
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कुत्ते से की केजरीवाल की तुलना