पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने कैलाश विजयवर्गीय, बाबा महाकाल के किए दर्शन

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने कैलाश विजयवर्गीय, बाबा महाकाल के किए दर्शन
Share:

उज्जैन: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासतों को भी सहेजने एवं संवारने का काम किया जा रहा है। हमारे वृद्ध लोगों ने बहुत मुश्किल वक़्त देखा हैं, जब आक्रांताओं ने हमारे मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का काम किया था। हम सौभाग्यशाली हैं, जो हम हमारे महाकाल बाबा के लोक, भगवान रामलला मंदिर सहित अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का निर्माण होते देख रहे हैं। महाकाल लोक बनने से उज्जैन की अर्थव्यवस्था 4 गुना बड़ी है। यह बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य में आरम्भ की गई पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा एवं पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर कही। 

वही इससे पहले पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकाप्टर के जरिए पहले धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर और उसके पश्चात् उज्जैन पहुंचे। उनके साथ राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग डॉ प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहे। उज्जैन हेलीपेड स्थल में भी भव्य कार्यकम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं सीएम डॉ यादव का आभारी हूं कि उन्होंने भक्तों के धार्मिक पर्यटन स्थलों पहुंच को सरल एवं सहज बनाने का काम किया है। पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का आरम्भ सीएम डॉ यादव का अभूतपूर्व सौगात है। उन्होंने कहा कि इंदौर ओंकारेश्वर, श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को एक सर्किट के तौर पर तैयार किया जा रहा है। जिससे पर्यटक कम वक़्त में सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे। इसी तरह प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का भी आज शुभारंभ किया गया है। 

अमर शहीदों को सलामी दे रहा भारतीय रेलवे ! युवाओं में देशभक्ति जगाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

आर्यन प्रसाद बनकर दलित लड़की को फंसाया, सालभर तक किया यौन शोषण, यूपी पुलिस ने तबरेज को दबोचा

ख़त्म हुआ इंतज़ार ! 16 मार्च को 3 बजे चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा निर्वाचन आयोग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -