नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को होने वाले रैली का जायजा लिया. इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इस रैली में ड्रोन के इस्तेमाल किए जाने की अनुमति चाहिए. महासचिव का कहना है कि रैली में लाखों की संख्या में भीड़ होंगी और सभी की उम्मीद है कि सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए.
Drones are essential for security as lakhs of supporters are expected. Kolkata police holds accountability for security, but BJP workers will be also present to ensure absolute security for our party president: Kailash Vijayvargiya, BJP, on Amit Shah's rally on 11 Aug #WestBengal pic.twitter.com/zmPEGR9UIp
— ANI (@ANI) August 9, 2018
बीजेपी महासचिव ने कहा कि हम यह मानते है कि कोलकाता पुलिस सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रखती है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी अमित शाह के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित होंगे.
Kolkata: BJP leader Kailash Vijayvargiya visits the venue of Yuva Somabesh scheduled to take place on 11 Aug. BJP President Amit Shah will be attending the event. BJP for the first time to use security drones in Kolkata for the rally. #WestBengal pic.twitter.com/ArHyeHaWer
— ANI (@ANI) August 9, 2018
बता दे कि 11 अगस्त को कोलकाता में अमित शाह युवा सोमाबेश के स्थान पर आएंगे. जहां पहली बार बीजेपी की रैली में ड्रोन इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर होगा. इससे पहले पीएम मोदी की 16 जून को मिदनापुर की रैली में पांडाल गिर गया था. जिसमे 90 लोग घायल हो गए थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस दौरान आगामी चुनाव को देखते हुए बंगाल में चुनावी शंखनाद करते हुए नजर आएंगे. शाह की यह रैली काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. लाखों की संख्या में इसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
खबरें और भी...