प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति है और भारतीय जनता पार्टी की बहुत पुरानी परम्परा है- कैलाश विजयवर्गीय

प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति है और भारतीय जनता पार्टी की बहुत पुरानी परम्परा है- कैलाश विजयवर्गीय
Share:

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी नगर BJP प्रदेश संगठन के द्वारा ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेताओं के द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऐसे में आज BJP कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन पर ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर वक्ताओं को सुना। आपको बता दें कि ई-चिंतन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के द्वारा BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे प्रदेश के अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''जनससमयांओं के निराकरण के लिये कार्यकर्ताओं का अपग्रेड होना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यपद्धति है और भारतीय जनता पार्टी की बहुत पुरानी परम्परा है। समय-समय पर नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होते रहता है। पार्टी में हर वर्ष मंडल स्तर तक प्रशिक्षण दिया जाता है। कोविड महामारी के कारण प्रशिक्षण का तरीका आधुनिक हो गया है और अब वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।'' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, ''प्रशिक्षण पहले जिला स्तर फिर मंडल स्तर पर किया जायेगा, इस दौरान BJP की विचारधारा, कार्यपद्धति और BJP सरकार के द्वारा गरीबों के लिये किये गये कामों योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।''

आपको बता दें कि BJP कार्यालय इंदौर पर वचुअर्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, गोविन्द मालू, हरिनारायण यादव अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, अजयसिंह नरूका, कंचनसिंह चौहान सहित सभी अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जम्मू-कश्मीर में रिकवर हुआ कोरोना के 'डेल्टा प्लस वैरिएंट' का पहला मरीज

मध्य प्रदेश में हुए रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन पर बोले सिंधिया- 'इसका श्रेय जनता को जाता है'

केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लगातार 5वें साल जीता ये ग्लोबल अवार्ड

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -