बंगाल में चल रहा सिंडिकेट राज, ममता की तानाशाही से दुखी है जनता - कैलाश विजयवर्गीय

बंगाल में चल रहा सिंडिकेट राज, ममता की तानाशाही से दुखी है जनता - कैलाश विजयवर्गीय
Share:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के तहत बंगाल में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर को गलत बताया है और इंदौर समेत मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूरे देश में भाजपा के जीत दर्ज करने का दावा किया है। इंदौर में प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि 'मीडिया को लगता है इंदौर में कड़ी टक्कर है, किन्तु ऐसी कोई टक्कर नही है। इंदौर में कभी कांटे का मुकाबला रहा ही नही है। मध्यप्रदेढ़ में सीट बढ़ेगी हो सकता है 29 में 29 लोकसभा सीट जीतेंगे। कांग्रेस की सरकार ने लोगों को ठगा है।' 

उन्होंने आगे कहा है कि 'भाजपा देश मे पहले अधिक सीट जीतेंगे। पश्चिम बंगाल में प्रदेश प्रशासन गुंडे एक कतार में खड़े दिखाई देते हैं। निर्वाचन आयोग भी नियंत्रण नही कर पा रहा है। पश्चिम बंगाल में 90 से 95 फीसद में वोटिंग सही चल रही है। बंगाल में रात भर से गुंडागर्दी चल रही है। 125 शिकायत अभी तक हो चुकी है। अंतिम चरण की 9 सीट में अधिक हिंसा है। भजपा को बड़ी कामयाबी मिलेगी। क्योंकि जनता ममता के तानाशाही रवैये से खफा है।'

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि 'बंगाल में सिंडिकेट राज चल रहा है। यहां की जनता तानाशाही से दुखी हैं। नौकरशाही के सियासी कारण से नाराज हैं। भाजपा इस बार 300 के लगभग सीट जीतेगी। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी भाजपा की सीटें बढ़ेंगी। जनता चाहती है कि मोदी जी 24 मई को दोबारा पीएम पद की शपथ लें।' गुलाम नबी आजाद के गठबंधन के पीएम मोदी के बयान पर कहा है कि 'गठबंधन की सरकार उन्होंने स्वीकार कर ली है। उनकी हार तय है।

इंदौर : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बाजार-बाजार घूमे मंत्री

लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे चंद्रबाबू नायडू

मतदान कर बोले नीतीश- चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -